Sunday, 24 August 2025

रिश्ता क्या होता है

 

रिश्तों का आधार, प्रीति विश्वास समर्पण।
लोभ दंभ का त्याग, स्वच्छ हो मन का दर्पण।।
अपनों का सायुज्य, टूटने कभी न देता।
देकर नित नव लक्ष्य, शिथिलता सब हर लेता।।

किसी का साथ निभता जब नजर में मान होता है।
नजरिया बिन मिले रिश्ता बड़ा बेजान होता है।
भला सामान गहने दे सके खुशियाँ किसी को कब-
दिलों की हो सगाई तब सफर आसान होता है।

*** मीतू कानोड़िया

No comments:

Post a Comment

पैसा ही वरदान जब - दोहे

  पैसा ही वरदान जब, पैसा ही अभिशाप। करे आप को तू यहाँ, तू को कर दे आप॥ शानोशौकत ऐश सब, दुःख-व्याधि-संताप। पैसे से सब-कुछ मिले, पुण्य कमा ल...