Sunday, 8 January 2023

आधा और अधूरा - चौपाई छंद

 

सीता बिन श्रीराम न पूरे।
बिना राधिका श्याम अधूरे॥
अर्द्धचन्द्र बिन 'ॐ' न पूरा।
शक्ति बिना शिव रहे अधूरा॥1॥
🌸
अर्द्धांगिनि बिन सूना आँगन।
आधा और अधूरा जीवन॥
पत्नी बिन है प्रीति अधूरी।
जीवन की हर रीति अधूरी॥2॥
🌸
कर्म बिना है धर्म अधूरा।
बिना क्षेम के योग न पूरा॥
प्रेम बिना है भक्ति अधूरी।
बात अभी तक हुई न पूरी॥3॥
🌸
कुन्तल श्रीवास्तव,
डोंबिवली, महाराष्ट्र।

No comments:

Post a Comment

वर्तमान विश्व पर प्रासंगिक मुक्तक

  गोला औ बारूद के, भरे पड़े भंडार, देखो समझो साथियो, यही मुख्य व्यापार, बच पाए दुनिया अगर, इनको कर दें नष्ट- मिल बैठें सब लोग अब, करना...