Monday, 10 May 2021

सुषमा अमित अपार

 


 प्राची ने सिंदूर बिखेरा, मनहर बही बयार।
दिग-दिगंत तक फैल रही है, सुषमा अमित अपार।।
लगी हुई है कुंकुम बिंदी, नागरि ऊषा भाल,
अथवा झीने पट से झाँके, अरुणिम आभा गाल,
बंदनवार सजाए किंशुक, जगती करे सिंगार,
दिग-दिगंत तक फैल रही है, सुषमा अमित अपार।

तरल तरंगित कल कल करते, बहते नीर प्रपात,
स्वर्ण रश्मियाँ जगा रही हैं, सुप्त सभी जलजात,
पंख पसारे धायी तितली, भ्रमर करें गुंजार,
दिग-दिगंत तक फैल रही है, सुषमा अमित अपार।
भोर धरा पर उतर रही है, खोले स्वर्णिम केश,
आभा उसकी देख व्योम में, लजा गया राकेश,
मंगल गान कोकिला गाती, आयी अमल बहार,
दिग-दिगंत तक फैल रही है, सुषमा अमित अपार।

चन्द्र पाल सिंह "चन्द्र"

No comments:

Post a Comment

वर्तमान विश्व पर प्रासंगिक मुक्तक

  गोला औ बारूद के, भरे पड़े भंडार, देखो समझो साथियो, यही मुख्य व्यापार, बच पाए दुनिया अगर, इनको कर दें नष्ट- मिल बैठें सब लोग अब, करना...