Sunday 24 January 2021

रखे लक्ष्य पर ध्यान

 


 (सरसी छंदाधारित गीत) -

===============================
 
कर सकते संकल्प शक्ति से, अपना बेड़ा पार।
धैर्य रखें और करें चेष्टा, उसका ही संसार।।
 
काम न मुश्किल कोई जग में, कहते सभी सुजान।
करे सतत प्रयास पल पल ही, रखे लक्ष्य पर ध्यान।।
पूर्व बनाकर कार्य योजना, दे उसको अंजाम।
मंजिल मिलने की आशा का, बनता तब आधार।।
 
व्यर्थ समय को कोसे मानव, करे व्यर्थ में रोष।
करता प्रयास नहीं समय पर, कहे भाग्य का दोष।।
हार मानकर बैठे जो भी, उसका ही दुर्भाग्य।
थके कदम जीवन के पथ पर, उसकी होती हार।।
 
करते रहें प्रयत्न सदा ही, जिन्हें पूर्ण विश्वास।
सफल कार्य की अंतर्मन में, रखते हैं वे आस।।
उचित समय को बिना गवाए, कार्य करें प्रारम्भ।
सदा आग में तपता सोना, आता तभी निखार।।
 
*** लक्ष्मण रामानुज लड़ीवाला ***

No comments:

Post a Comment

श्रम पर दोहे

  श्रम ही सबका कर्म है, श्रम ही सबका धर्म। श्रम ही तो समझा रहा, जीवन फल का मर्म।। ग्रीष्म शरद हेमन्त हो, या हो शिशिर व...