विगत वर्ष के उपवन से तुम,
चुनकर सुरभित नेह के फूल।
रोपित उनको नवल-वर्ष में
करना अवश्य, न जाना भूल।।
उन लम्हों को मत बिसराना,
जिनसे पाया कंटक ताज।
उन्हीं मौन पद-चाप से होगा,
सदा ही झंकृत जीवन-साज।।
करते रहना सबको प्रेरित,
रखना स्वयं-संस्कार पुनीत।
सकल हर्ष मिले सभी को,
नवल-वर्ष से आग्रह विनीत।।
*** विश्वजीत ‘सागर’ ***
No comments:
Post a Comment