Sunday, 9 October 2016

मानव जीवन पर दोहे


मात-पिता जब वृद्ध हों, रखें पुत्र निज साथ।
बनें सहारा कष्ट में, दे हाथों में हाथ।।1।।
--
भूल साथ माँ पुत्र का, मेट रही अवसाद।
वृद्धाश्रम में बैठकर, देती आशीर्वाद।।2।।
--
नहीं घूमने जाइए, कभी प्रिया के संग।
अगर राहु है केंद्र में, और हाथ है तंग।।3।।
--
कौन खड़ा है साथ में, और कौन है पास।
सोच सोचकर ज़िन्दगी, बन जाती परिहास।।4।।
--
मानव मन उलझा रहे, साथ पास के पाश।
कभी नहीं उत्तर मिले, बैठा दिखे निराश।।5।।
--
अंतरिक्ष में साथ सब, दिखते हैं ग्रह अर्क।
किंतु नहीं वे पास फिर, कैसा तर्क वितर्क।।6।।
--
पास संग सब भूलिए, यह है मायाजाल।
सदा अकेले ही गया, लेकर सबको काल।।7।।


*** डाॅ. बिपिन पाण्डेय

No comments:

Post a Comment

"फ़ायदा"

  फ़ायदा... एक शब्द जो दिख जाता है हर रिश्ते की जड़ों में हर लेन देन की बातों में और फिर एक सवाल बनकर आता है इससे मेरा क्या फ़ायदा होगा मनुष्य...