मुझे नहीं लगता
इबादत मंदिरों की आरतियों
गिरजाघरों के घंटों में होती है
हाँ/मुझे लगता है इबादत
उस माँ के हाथों में होती है
जो बिना थके रोटियाँ बेलती है
उस पिता की थकी-थकी आँखों में होती है
जो बेटे की फीस जमा करने की
ज़द्दो-ज़हद में रात दिन
एक कर देता है
यह निहित स्वार्थ से परे उस प्रेम में होती है
जो हर रोज़ दुआ करता है
किसी के हमेशा ख़ुश रहने की
यह उस बच्चे की मुस्कान में होती है
जो टूटी हुई खिलौने वाली गाड़ी से
पूरी दुनिया की सैर कर लेता है
यह किसी का दुख बाँटने में होती है
किसी का आँसू पोंछने में होती है
यह दिया जलाने में नहीं
दिया बनने में होती है
जलना, तपना, पिघलना
और फिर रौशनी देना
यही तो इबादत है
यह बेशक रवायतों से परे
धर्म की ज़ंजीरों से आज़ाद
हुआ करती है
जब हम किसी रोते को गले लगाते हैं
बिना नाम/जाति या मज़हब पूछे
यह उस ख़ामोश रात में भी होती है
जहाँ एक माँ अपने बीमार बच्चे के माथे पर
ठंडे पानी की पट्टी तब तक रखती है
जब तक बुखार कम नहीं हो जाता
यह वो नहीं जो दिखती है
यह वो है जो भीतर जलती है
सच की लौ में/प्रेम के दावानल में
अजर और अमर
आत्मा की पीड़ा में
यह केवल शब्द नहीं
एक स्थिति है जहाँ इंसान
"मैं" थोड़ा कम और
"तुम" थोड़ा ज़्यादा हो जाता है।
*** राजेश कुमार सिन्हा
No comments:
Post a Comment