Sunday, 28 July 2024

अशुभ नहीं कुछ होता - गीत

 

अशुभ समय की बना धारणा, डालें पाँव कुठारी।
चिंतन करके काज सँवारे, वह पल हो शुभकारी।।

अशुभ समय कह काम टालता, वही वक्त को खोता
समय रूप है स्वयं ईश का, अशुभ नहीं कुछ होता।।
सुखद क्षणों की करे प्रतीक्षा, पिछड़े वह जन भारी ।

रहे सोचते शुभ क्षण आये, उनको समय नचाता।
गया वक्त फिर नहीं लौटता, पछतावा रह जाता।।
शक्ति निहित सही समय में, दूर करे दुश्वारी।

उचित समय सबको ही मिलता, कुछ ने नहीं सँवारा।
समझ रहे मनहूस समय जो, करते वक्त गँवारा।।
भाग्य भरोसे बैठा मानव, वह खाता चोट करारी।

*** लक्ष्मण रामानुज लड़ीवाला

1 comment:

  1. हार्दिक आभार आडरणीया विश्वजीत सपन जी ।

    ReplyDelete

प्रभु वंदना

  रिक्त मानस कोष्ठ में प्रभु को बिठा श्रृंगार कर लूँ। प्रेम पावन अश्रु निर्मल धार मंजुल स्नान वर लूँ। मौन वाणी वर्ण लिखती स्वर्ण से नम ओ...