Sunday, 12 February 2023

मदिरा सवैया छंद ( 7 भगण + गुरु )

 



नित्य यथार्थ कहे बन दर्पण दर्शन दोष करावत है।
जीवन-व्योम घिरें दुख-बादल धैर्य सदैव बॅंधावत है।
भाव समान रखे निज अंतस ऊॅंच न नींच जतावत है।
मित्र सदैव कहें उसको हम जो पथ सत्य दिखावत है।।
-----------------
*** चंद्र पाल सिंह "चंद्र"

No comments:

Post a Comment

श्वास के सोपान को चढ़ता गया मैं - एक गीत

  श्वास के सोपान को चढ़ता गया मैं। आस औ विश्वास को गढ़ता गया मैं। जन्म से ले मृत्यु तक जीवन नहर है। ठाँव हैं प्रति पलों के क्षण भर ठहर है। ज्य...