Sunday 10 April 2022

दोहे (कभी-कभी)

 



कभी कभी बदनामियाँ, कर देती हैं नाम।
कभी कभी तनहाइयाँ, देती हैं आराम।।

कभी कभी मदहोशियाँ, ले लेती हैं जान।
कभी कभी रुसवाइयाँ, छीनें हर मुस्कान।।

कभी कभी अठखेलियाँ, आ जाती हैं याद।
कभी कभी गुस्ताखियाँ, कर दें सब बर्बाद।।

कभी कभी चालाकियाँ, कर देतीं नुक्सान।
कभी कभी मन-मर्जियाँ, कम कर दें सम्मान।।

कभी कभी बदमाशियाँ, छेड़ें दिल के तार।
कभी कभी नादानियाँ, भर दें दिल में प्यार।।

कभी कभी खामोशियाँ, करती हैं आवाज़।
कभी कभी दुश्वारियाँ, कर देतीं नाराज़।।

कभी कभी चिंगारियाँ, भड़काती हैं आग।
कभी कभी मजबूरियाँ, लगवा देतीं दाग।।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
गुरचरन मेहता 'रजत'

1 comment:

श्रम पर दोहे

  श्रम ही सबका कर्म है, श्रम ही सबका धर्म। श्रम ही तो समझा रहा, जीवन फल का मर्म।। ग्रीष्म शरद हेमन्त हो, या हो शिशिर व...