Sunday, 10 April 2022

दोहे (कभी-कभी)

 



कभी कभी बदनामियाँ, कर देती हैं नाम।
कभी कभी तनहाइयाँ, देती हैं आराम।।

कभी कभी मदहोशियाँ, ले लेती हैं जान।
कभी कभी रुसवाइयाँ, छीनें हर मुस्कान।।

कभी कभी अठखेलियाँ, आ जाती हैं याद।
कभी कभी गुस्ताखियाँ, कर दें सब बर्बाद।।

कभी कभी चालाकियाँ, कर देतीं नुक्सान।
कभी कभी मन-मर्जियाँ, कम कर दें सम्मान।।

कभी कभी बदमाशियाँ, छेड़ें दिल के तार।
कभी कभी नादानियाँ, भर दें दिल में प्यार।।

कभी कभी खामोशियाँ, करती हैं आवाज़।
कभी कभी दुश्वारियाँ, कर देतीं नाराज़।।

कभी कभी चिंगारियाँ, भड़काती हैं आग।
कभी कभी मजबूरियाँ, लगवा देतीं दाग।।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
गुरचरन मेहता 'रजत'

1 comment:

"फ़ायदा"

  फ़ायदा... एक शब्द जो दिख जाता है हर रिश्ते की जड़ों में हर लेन देन की बातों में और फिर एक सवाल बनकर आता है इससे मेरा क्या फ़ायदा होगा मनुष्य...