Sunday, 26 December 2021

जीने के लिए

 



जाने
कितनी दुश्वारियों को झेलती
ज़िंदगी
रेंगती हसरतों के साथ
ख़ुद भी रेंगने लगती है।
हर क़दम
जीने के लिए ज़ह्र पीती है
हर लम्हा
चिथड़े -चिथड़े होती
आरज़ुओं के पैबंद सीती है।
जाने कब
वक़्त
ज़िंदगी की पेशानी पर
बिना तारीख़ के अंत की
एक तख़्ती लगा जाता है
उस तख़्ती के साथ
ज़िंदगी रोज़
अवसान के लिए जीती है।
रोज़
जीने के लिए मरती है।

सुशील सरना

No comments:

Post a Comment

वर्तमान विश्व पर प्रासंगिक मुक्तक

  गोला औ बारूद के, भरे पड़े भंडार, देखो समझो साथियो, यही मुख्य व्यापार, बच पाए दुनिया अगर, इनको कर दें नष्ट- मिल बैठें सब लोग अब, करना...