Sunday, 20 September 2020

आदमी

 


आदमी से बात करना चाहता है आदमी
साथ में औकात रखना चाहता है आदमी
 
मौज में है मखमली तन ये सभी को है पता
टाट के पैबंद ढकना चाहता है आदमी 
 
गौर करता कौन है जी झौंपड़ी की आग पर
देख अपनी राह बढ़ना चाहता है आदमी
 
मर गया ईमान सबका दौलतों के दौर में
खून पीकर पेट भरना चाहता है आदमी
 
हौंसलों को रोक पाना ना किसी के हाथ में
"हाँकला" से रोज लड़ना चाहता है आदमी
 
*** गोविन्द हाँकला ***


No comments:

Post a Comment

"फ़ायदा"

  फ़ायदा... एक शब्द जो दिख जाता है हर रिश्ते की जड़ों में हर लेन देन की बातों में और फिर एक सवाल बनकर आता है इससे मेरा क्या फ़ायदा होगा मनुष्य...