Sunday 8 September 2019

*विदाई गीत*


वधू चली सजल नयन, गले सुमंजु हार है।
प्रयाण की नवल घड़ी, नया-नया विहार है॥

सिमट गई प्रकृति लजा, निकुंज कृष्ण-राधिका,
मिलन-घड़ी समीप शुचि, अनंग वाण-साधिका,
विधान नें नया-नया, विछोह गीत है लिखा,
तुहिन-प्रभा छलक गई, नया-नया चमन दिखा,
अनंत पुष्प खिल उठे, सुगंध की फुहार है।
प्रयाण की नवल घड़ी, नया-नया विहार है॥

घटा घुमड़ ढही कहीं, अनंत बिजलियाँ गिरें,
सुलोचना लजा रही, पलक-जलद झरें-झरें,
विवेचना कुचाल से, हुई अधीर कामिनी,
पवन गई ठहर-ठहर, हिमांशु-गात भामिनी,
नया-नया अशीष ले, कहीं मिले प्रहार है।
प्रयाण की नवल घड़ी, नया-नया विहार है॥

नयन सजे डरे-डरे, नई-नई कली खिली,
नए-नए प्रभात को, नई-नई किरण मिली,
विलास भास लास में, प्रभास हास है तरुण,
विभावरी रमें सदा, न पूर्व से उगे अरुण,
धुली धवल धरा नवल, अनंग-धनु बहार है।
प्रयाण की नवल घड़ी, नया-नया विहार है॥

*** सुधा अहलूवालिया ***

No comments:

Post a Comment

मैं गीत लिखती हूँ धरा के - एक गीत

  हाँ सुनो मैं गीत लिखती हूँ धरा के। हम सभी को जो दुलारे मुस्करा के।। रुप की रानी चहकती सी लगे जो, रजनीगंधा सी महकती ही रह...