Sunday, 24 March 2019

रस-रंग फाग गाए




बंसी मधुर बजाए, रस-रंग फाग गाए।
गोपी सनी विरह में, है श्याम-रस लगाए।। 


दृग-कोठरी घनेरी, शुचि झील का किनारा।
चितवन रसीली मंजु, रस पुंज का फुहारा।
उज्जवल मराल तन-मन, चित-चोर चत्त छाए।
गोपी सनी विरह में, है श्याम-रस लगाए।। 


कोरी रही चुनरिया, बस श्याम रंग हो ली।
है इन्द्र-धनुष हारा,शुभ पर्व आज होली।
अब रंग नहीं कोई, जो स्वयं सिद्धि पाए।
गोपी सनी विरह में, है श्याम-रस लगाए।।


है भोर रश्मि स्वर्णिम, सौरभ सनें भँवर-दल।
प्रति पुष्प नेह रंजित, प्रति पात तुहिन हल-चल।
मन तो रंगा अभी है, चूनर न भीग जाए।
गोपी सनी विरह में, है श्याम-रस लगाए।। 


*** सुधा अहलूवालिया ***

No comments:

Post a Comment

"फ़ायदा"

  फ़ायदा... एक शब्द जो दिख जाता है हर रिश्ते की जड़ों में हर लेन देन की बातों में और फिर एक सवाल बनकर आता है इससे मेरा क्या फ़ायदा होगा मनुष्य...