शब्दों का था भाव बड़ा
शक्ति बड़ी थी अर्थ बड़ा
केवल उनके उच्चारण से
धरती पर था स्वर्ग खड़ा
शब्द ब्रह्म थे शब्द मंत्र थे
शब्दों से थी रची ऋचाएँ
शब्द सबद थे शब्द कबीरा
शब्दों में ही आयत आयें
ईमान शब्द हैं शब्द धर्म हैं
किरदार शब्द हैं शब्द कर्महैं
शब्द योग हैं यही अमोघ हैं
शब्द अस्त्र हैं शस्त्र शब्द हैं
शब्द ज्ञान हैं शब्द मान हैं
शब्द पुण्य हैं शब्द पाप हैं
तूने तो शब्दों का अद्भुत वरदान दिया है
मैंने ही शब्दों का अपमान किया है
शब्द वही हैं
बस अर्थ नहीं हैं
केवल उच्चारण करते हैं
किरदारों में जिए नहीं हैं
इसीलिए व्यक्तित्व हमारे
जगमग जलते दिए नहीं हैं
मेरे मालिक मेरे दाता
मुझसे अपने शब्द छीन ले
मुझको तू निःशब्द बना दे।
==============================
*** नसीर अहमद 'नसीर' ***
बस अर्थ नहीं हैं
केवल उच्चारण करते हैं
किरदारों में जिए नहीं हैं
इसीलिए व्यक्तित्व हमारे
जगमग जलते दिए नहीं हैं
मेरे मालिक मेरे दाता
मुझसे अपने शब्द छीन ले
मुझको तू निःशब्द बना दे।
==============================
*** नसीर अहमद 'नसीर' ***
No comments:
Post a Comment