Sunday, 18 September 2016

एक गीत - मेरा दिल क्या कहता है



चुप सजदे में रहता है, 
मेरा दिल क्या कहता है ?

काँटों से ख़ुश हो खेला,
गहरे घावों को झेला

नादानी बस है ओढ़ी,
दिखता सबको अलबेला


सब रंज़ो-ग़म सहता है,
मेरा दिल क्या कहता है?


जब भी है जिसपे आया,
उस आशिक ने भरमाया

जब चाहा दिल से खेला,
जी ऊबा तो ठुकराया


कुछ भीतर भी ढहता है,
मेरा दिल क्या कहता है?


पूछे, किसकी सुनते हो?
जब भी सपने बुनते हो

टूटा मैं ही करता हूँ,
ऐसे पत्थर चुनते हो


रिस रिस लावा बहता है,
मेरा दिल क्या कहता है ?


***** मदन प्रकाश

2 comments:

आगत का है स्वागत करना - एक गीत

आगत का है स्वागत करना, संस्कृति का आधार लिए। मंत्र सिद्ध अनुशासित जीवन, नेकी सद आचार लिए। घटती-बढ़ती नित्य पिपासा, पथ की बाधा बने नह...