Sunday 5 July 2015

समय की चाल



ये शजर हर हाल में बढते रहे,
किन्तु हम बढ़कर भी बौने हो गए।


शहर की अमराइयों में आजकल,
आदमी के दाम पौने हो गए।


हमने बचपन खो दिया यूँ खेलकर,
पर बुढ़ापे में खिलौने हो गए।


पत्थरों की बस्तियों से टूटकर,
मिट्टियों के घर घिनौने हो गए।


जिनके कन्धों पे कभी थे झूलते,
आज झुँककर वो ढिठौने हो गए।


आसमाँ की एक चादर के तले,
रंज गम़ उल्फ़त बिछौने हो गए।


----------विद्या प्रसाद त्रिवेदी ---------

5 comments:

  1. बहुत बढ़िया ।

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार आपका anil pathak जी.
      नमन

      Delete
  3. आदमी के दाम पौने हो गये.....
    बहुत बढ़िया....

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार आपका hemant kumar manikpuri जी.
      सादर नमन

      Delete

प्रस्फुटन शेष अभी - एक गीत

  शून्य वृन्त पर मुकुल प्रस्फुटन शेष अभी। किसलय सद्योजात पल्लवन शेष अभी। ओढ़ ओढ़नी हीरक कणिका जड़ी हुई। बीच-बीच मुक्ताफल मणिका पड़ी हुई...