Saturday 26 November 2011

क्षणिकाएँ - तुम तो ज़ालिम हो

(१)

तुम तो ज़ालिम हो,
सामने आकार गुज़र जाती हो,
कभी सोचा है तुमने ?
उस दिल का क्या होगा ?
जिसपे चलकर गुज़र जाती हो !

(२)

तुम तो ज़ालिम हो,
सामने आकार गुज़र जाती हो,
कभी सोचा है तुमने ?
उन वादों का क्या होगा ?
जिसे तोड़ रुसवाई ले जाती हो।

(३)

तुम तो ज़ालिम हो,
सामने आकार गुज़र जाती हो,
कभी सोचा है तुमने ?
न कुछ साथ आता है, न कुछ साथ जाता है,
क्या ऐसा नहीं हो सकता ?
हम साथ-साथ रह लें,
कुछ दिन,
बस कुछ दिन ही।

(४)

तुम तो ज़ालिम हो,
बस, देख भर लेती हो,
कभी सोचा है तुमने ?
तुम्हारा दर्द सीने मैं लिए कोई बैठा है,
कब से गुमसुम, बेख़बर, ग़मगीन,
कि शायद उसकी सुधि लो।

(५)

तुम तो ज़ालिम हो,
बस, देख भर लेती हो,
टोकती नहीं, हँसती नहीं,
कुछ बोलती नहीं, कुछ कहती नहीं,
माना, ख़ुदा ने मर्दों को बेशर्म बनाया है,
मगर,
उसका क्या होगा ?
जो चाहता है,
लिखता भी है,
मगर, कह न पाता है।

4 comments:

  1. अति सुन्दर प्रस्तुति मित्र...
    स्वागत है आपका भी मेरे ब्लाग में

    MITRA-MADHUR

    ReplyDelete
    Replies
    1. नीलकमल जी,
      बहुत-बहुत धन्यवाद आपका. आपके ब्लॉग को देखता रहता हूँ.

      सादर नमन

      Delete
  2. विश्वजीत जी, आपकी इन ग़ज़लों की जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है क्योंकि ये एक मनुष्य की उन समस्त अनुभूतियों को प्रकट करती हैं जो हमारे अंदर बहुत दूर तक दबी-छिपी होती हैं और कई बार स्वतः ही बाहर आ जाया करती हैं.
    ऐसे ही सुरों के तार सजाये रखें.

    नूतन ठाकुर

    ReplyDelete
  3. बहुत-बहुत आभार नूतन जी. आप जैसों की हौसलाफजाही से ही आगे बढने कि प्रेरणा मिलाती रहती है.

    ReplyDelete

छंद सार (मुक्तक)

  अलग-अलग ये भेद मंत्रणा, सच्चे कुछ उन्मादी। राय जरूरी देने अपनी, जुटे हुए हैं खादी। किसे चुने जन-मत आक्रोशित, दिखा रहे अंगूठा, दर्द ...