Sunday, 7 December 2025

जीतेगी सारा संसार - एक गीत

 

कभी आग की बलिवेदी पर, कभी कोख में डाला मार।
युग-युग से जलते अंतर में, कितनी लपटों की भरमार।

रही उपेक्षित जनम-जनम से, कभी न पाया लाड़-दुलार।
बोझ समझ कर जिसे पालते, कुटिल भर्त्सना दुर्व्यवहार।
अब अवसर* आया बेटी का, कभी न मानेगी ये हार।
सजग परिश्रमी लगनशील है, लिए नवल संकल्प विचार।

कोमल कांत कलेवर में भी, निहित भवानी- शक्ति अपार।
कर्तव्यों में बंधी है लेकिन, पाने को अपना अधिकार।
सुगढ़ सुशिक्षिता मृदु कलिका सी, महकाती है घर औ' द्वार।
जागृति का अभिषेक किए है, जीतेगी सारा संसार।

*** कान्ति शुक्ला

No comments:

Post a Comment

आरम्भ

  आरम्भ कोई शोर नहीं करता वह अक्सर एक गहरी चुप्पी में जन्म लेता है जैसे रात के खत्म होने पर अँधेरे को इत्तिला दिए बिना ही सुबह की ...