फीका फीका सा लगे, आज़ादी का जश्न ।
जब तक जीवित देश में, जाति धर्म के प्रश्न ।।1।।
--
बढ़ता जाता नित्य प्रति, बैठ देश के अंक।
बेबस से सब हैं खड़े, डरा रहा आतंक।।2।।
--
चहुँ दिशि फैला दिख रहा, भ्रष्टाचारी जाल।
गति विकास की मंद है, लेती नहीं उछाल ।।3।।
--
अड़सठ सालों बाद भी, जनता दिखती त्रस्त।
चुने गए प्रतिनिधि सभी, हैं अपने में मस्त ।।4।।
--
बेमानी सी लग रही, आज़ादी की बात।
दलित वर्ग है खा रहा, नित प्रति घूसे लात।।5।।
--
बस जनता के नाम पर, बने नीतियाँ रोज।
नीति नियंता खा रहे, नित होटल में भोज।।6।।
--
पढ़े लिखे हैं लोग जो, घूम रहे बेकार ।
साधन सीमित देश में, कैसे हो उपचार ।।7।।
***** डाॅ. बिपिन पाण्डेय
No comments:
Post a Comment