Sunday, 1 September 2024

जग का गीत

 

कण-कण में विलसित सुंदरता, जगती रूप निखारा।
हृदय उल्लसित भाव उमंगित, जब यह दृश्य निहारा।

निशा निशाकर, दिवा दिवाकर, हीरक जटित रश्मियाँ।
मोती तुहिन पुष्प पल्लव पर, यौवन खिलती कलियाँ।
खग-कलरव ज्यों बटुक वृंद ने, वैदिक मंत्र उचारा।
हृदय उल्लसित भाव उमंगित, जब यह दृश्य निहारा।

वृद्धि प्राप्त वन सुषमा रंजित, पर्ण विटप लतिकायें।
सुभग सरित-तट सिंधु महानद, आर्द्रिल उपत्यकाएं।
अद्भुत मिलन सितासित बहती, पृथक्-पृथक् दो धारा।
हृदय उल्लसित भाव उमंगित, जब यह दृश्य निहारा।

बना अतुल सौंदर्य जगत का, कण-कण वही समाया।
प्राणिमात्र के अमल हृदय को, निज आवास बनाया।
सबके प्रति हो आत्मभाव का, मृदु सम्बंध हमारा।
हृदय उल्लसित भाव उमंगित, जब यह दृश्य निहारा।

*** डॉ. राजकुमारी वर्मा

No comments:

Post a Comment

"फ़ायदा"

  फ़ायदा... एक शब्द जो दिख जाता है हर रिश्ते की जड़ों में हर लेन देन की बातों में और फिर एक सवाल बनकर आता है इससे मेरा क्या फ़ायदा होगा मनुष्य...