Sunday, 11 August 2024

एक गीत - ये जीवन है बस खेल, प्रिये !

ये जीवन है बस खेल, प्रिये !

इक दाँव हरा, इक दाँव भरा
चट पाँव धरा, पट पाँव धरा।
जब जीत-जीत पर हार मिले
तो हार-हार पर जीत खिले
ये जीवन है बस खेल, प्रिये।

मैं उठ-उठ कर हर बार गिरा
तब गिर-गिर कर भी ख़ूब फिरा
वह हार बनाता चाहों का
हर बार सहारा बाहों का
ये जीवन है बस बेल, प्रिये!

इक यहाँ चढ़ा, इक वहाँ चढ़ा
वह टकरा के हर बार बढ़ा
यह बैठ गया, वह उतर गया
हर एक मुसाफ़िर मितर नया
ये जीवन है बस रेल, प्रिये!

*** रमेश उपाध्याय 

No comments:

Post a Comment

श्वास के सोपान को चढ़ता गया मैं - एक गीत

  श्वास के सोपान को चढ़ता गया मैं। आस औ विश्वास को गढ़ता गया मैं। जन्म से ले मृत्यु तक जीवन नहर है। ठाँव हैं प्रति पलों के क्षण भर ठहर है। ज्य...