Sunday, 12 January 2020

दण्ड/सज़ा पर दोहे

 


डस लेता है बुद्धि को, अक्सर ही यह क्रोध।
फिर पीड़ित होकर मनुज, करे दण्ड का बोध।।


जब रिश्तों को स्वार्थ की, लग जाती है ठंड।
तब जीवन यह काटना, बन जाता हैै दंड।।


आत्ममुग्धता का लगे, जब मानव को रोग।
कर्त्तव्यों की राह तब, सज़ा समझते लोग।।


जीवन में संघर्ष पथ, सज़ा नहीं है मित्र।
इस पर बढ़ने से हुआ, जीवन सदा सुचित्र।।



*** अनुपम आलोक ***

No comments:

Post a Comment

"फ़ायदा"

  फ़ायदा... एक शब्द जो दिख जाता है हर रिश्ते की जड़ों में हर लेन देन की बातों में और फिर एक सवाल बनकर आता है इससे मेरा क्या फ़ायदा होगा मनुष्य...