Sunday, 24 January 2016

मासूम लहू


 
यह एक ऐसा दर्द है जिसकी न कोई थाह
चीर कलेजा रख दिया रह रह निकले आह


रह रह उठती हूक वह मंज़र कैसा होगा
खेले जिसके संग तड़पता देखा होगा



पथरा जाये आँख नज़ारा देखा होगा
ढेर मासूमों का जब तड़पता देखा होगा


रीति आँखों से उसने सहलाया होगा
अंतिम बार उसे जब माँ ने नहलाया होगा


पूछा होगा ईश से चुप रहा वह कैसे
मासूमों का लहू बहने दिया क्यूँ ऐसे


क्या था उनका दोष करते थे हँसी ठिठोली
इंसानी वहशत बनी जब, सीने की गोली


अब तो खालीपन है हर आँगन हर ठाँव
आँसू ही अब मरहम हैं रोये सारा गाँव

 
***सरस दरबारी***

2 comments:

  1. मेरी रचना को यहाँ स्थान देकर जो मान दिया है उसके लिए मँच का ह्रदय तल से आभार

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार, हार्दिक स्वागत एवं नमन आदरणीया Saras जी.

      Delete

धर्म पर दोहा सप्तक

  धर्म बताता जीव को, पाप-पुण्य का भेद। कैसे जीना चाहिए, हमें सिखाते वेद।। दया धर्म का मूल है, यही सत्य अभिलेख। करे अनुसरण जीव जो, बदले जीवन ...