यूँ तो ज्ञात सभी को है ये प्यास को हरता है पानी
बरबादी लाता है पर जिस रोज़ बिफरता है पानी
रखना नीची दृष्टि हमेशा यदि हो आज बुलन्दी पर
दीवारें ढह जाती हैं जब नींव में भरता है पानी
अब तक मैंने पीड़ाओं के दृश्य अनेकों देखे पर
दर्द कहूँ क्या अपने की जब आँख का मरता है पानी
सुनते आए हैं लोगों को पागल तक कर देता है
बनकर आँखों में जब ग़म का बोझ ठहरता है पानी
झील में कंकर फेंको तो जो लहरें जैसी बनती हैं
चोट को खाकर सीने पर दरअस्ल सिहरता है पानी
बात सहजता से करता हो उसको बुज़दिल मत समझो
कोई मुझको बतलाए कब आग से डरता है पानी
माना अपने जब्त पे मुझको नाज़ बहुत है पर 'अनमोल'
सब्र का दामन छूटा है जब सर से गुज़रता है पानी
••••••••••••••••••••••• Anmol Shukl Anmol
दीवारें ढह जाती हैं जब नींव में भरता है पानी
अब तक मैंने पीड़ाओं के दृश्य अनेकों देखे पर
दर्द कहूँ क्या अपने की जब आँख का मरता है पानी
सुनते आए हैं लोगों को पागल तक कर देता है
बनकर आँखों में जब ग़म का बोझ ठहरता है पानी
झील में कंकर फेंको तो जो लहरें जैसी बनती हैं
चोट को खाकर सीने पर दरअस्ल सिहरता है पानी
बात सहजता से करता हो उसको बुज़दिल मत समझो
कोई मुझको बतलाए कब आग से डरता है पानी
माना अपने जब्त पे मुझको नाज़ बहुत है पर 'अनमोल'
सब्र का दामन छूटा है जब सर से गुज़रता है पानी
••••••••••••••••••••••• Anmol Shukl Anmol
No comments:
Post a Comment