Sunday, 28 May 2023

मत्तगयंद सवैया छंद

 

विधान - ७भगण+गुरु गुरु=२३ वर्ण प्रति चरण
चार चरण समतुकांत।


नाव फॅंसी भवसागर में प्रभु आप बिना अब कौन उबारे।
खेवनहार तुम्हीं जग-तारक नाथ सभी हम आप सहारे।
मोह तरंग उठे निशि-वासर कौन हमें भव पार उतारे।
कौन डुबाय सके हमको जब राघव खेवनहार हमारे।।


सिंधु अथाह यथा जगजीवन राघव पार करो मम नैया।
तारनहार तुम्ही भवसागर आप बिना प्रभु कौन खिवैया।
ग्राह अजामिल दैत्य अनेकन तार दिए पय - सिंधु बसैया।
आज यही प्रभु 'चंद्र' निवेदन तारहु मत्तगयंद लिखैया।।

*** चंद्र पाल सिंह "चंद्र"

No comments:

Post a Comment

सकल सृष्टि - एक गीत

  हे भुवनेश प्रकृति पति ईश्वर, जग उपवन के माली। सुन्दर सुरभित उपादान ले, सकल सृष्टि रच डाली। है अक्षुण्ण जो सृष्टि तुम्हारी, मरुत सदृश हैं ग...