Monday, 14 April 2014

एक क्षणिका

कहते थे कि कुछ अनजाना हुआ,
हुआ तो बस पहचाना हुआ,
कहीं सुना था हमने भी,
जो होता है, सो तो होना ही था,
तो क्या हुआ?
क्यों हुआ?
कहते ही क्यों हो?
अब तो ये जीवन का बस एक पहलू है,
के होने-जाने का दोष नहीं,
वह तो राजनेताओं की तरह दलबदलू है.
============================= सपन

No comments:

Post a Comment

धर्म पर दोहा सप्तक

  धर्म बताता जीव को, पाप-पुण्य का भेद। कैसे जीना चाहिए, हमें सिखाते वेद।। दया धर्म का मूल है, यही सत्य अभिलेख। करे अनुसरण जीव जो, बदले जीवन ...